Punjab

कड़ाके की ठंड के बीच इस जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, मिले 3 मरीज

Published

on

पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसी बीच होशियारपुर जिले में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डाॅ. बलविंदर दमाना ने भी किया है. शहर में स्वाइन फ्लू के 3 मामले सामने आए हैं।

इनमें रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोहल्ला जागीरपुरा की 19 वर्षीय महिला भी शामिल है, जिसका इलाज सिविल अस्पताल से पहले डीएमसी से हुआ था। लुधियाना और बाद में पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर किया गया। मोहल्ला जगतपुरा की 64 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने पर डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया था। मोहल्ला शांति नगर के 39 वर्षीय व्यक्ति को भी स्वाइन फ्लू के कारण डीएमसी में भर्ती कराया गया था। लुधियाना रेफर कर दिया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि तीनों मरीज ठीक हो रहे हैं और खतरे से बाहर हैं. स्वाइन फ्लू की दस्तक को देखते हुए जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर दामाना ने बताया कि स्वाइन फ्लू में मरीज को हल्का बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखाई दें तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए तथा चेहरे पर मास्क लगाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version