Punjab

School वैन ड्राइवर ने दिखाई फुर्ती, बचाई 35 बच्चों की जान, धमाके के बाद लगी आग

Published

on

गांव उताड़ के पास बच्चों को School ले जा रही एक वैन में धमाके के बाद अचानक आग लग गई। चालक की सक्रियता से वैन में सवार 35 बच्चों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार जेएन इंटरनेशनल स्कूल जीवां अराईं की स्कूल वैन गुरुवार को गांव मादीके, गांव वादियां व गांव मेघाराय से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूल वैन गांव उताड़ के करीब पहुंची तो उसके अगले हिस्से में धमाका हुआ। इसके बाद चालक ने वैन को साइड में रोककर चेक किया तो सीएनजी के पाइप में आग लग गई थी।

चालक ने तत्काल सड़क किनारे से मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया। उसने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर उन्हें वापस घर भेज दिया। गनीमत यह रही कि पाइप के अंदरूनी हिस्से तक आग नहीं पहुंची थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

धमाके के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जबकि सूचना मिलने पर थाना गुरुहरसहाय के एसएचओ अभिनव चौहान पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने सूचना आरटीओ को दी।

आरटीओ करनवीर सिंह के निर्देश पर कुछ ही देर में सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कुमार बंसल मौके पर पहुंच गए। एटीओ राजेश कुमार बंसल ने जब वैन के दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उसकी फिटनेस सितंबर, 2011 में खत्म हो चुकी थी। टैक्स भी 30 जून 2015 तक ही जमा था। इंश्योरेंस भी 26 मार्च, 2020 को खत्म हो चुका थी। हादसे के बाद बच्चों के अभिभावक शुक्रवार सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

अभिभावकों की नाराजगी को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने लिखित में उन्हें भरोसा दिया कि अवैध रूप से सीएनजी किट लगाकर चलाई जा रही इस वैन का स्कूल दोबारा इस्तेमाल नहीं करेगा। इसके बाद अभिभावकों ने प्रदर्शन खत्म किया। स्कूल के प्रिंसिपल रविंदर कुमार से जब इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि यह कोई खास बात नहीं है। किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version