Punjab
जालंधर में आतिशी के VIDEO पर बवाल:AAP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का आवास घेरा
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की विधायक एवं पूर्व सीएम आतिशी को लेकर सिख गुरुओं के अपमान का आरोप सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। इस मामले में इकबाल सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। जिसमें कांग्रेस विधायक परगट सिंह, सुखपाल खैरा सहित एक अन्य व्यक्ति के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
इस मामले के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक परगट सिंह के जालंधर स्थित आवास का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान परगट सिंह घर से बाहर आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें आप नेताओं के पास जाने से रोक लिया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए परगट सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की पूरी घटना वीडियो में मौजूद है। अगर वीडियो से कोई छेड़छाड़ हुई है तो वह भाजपा ने की है और यदि वीडियो में कोई आपत्तिजनक बयान है तो वह आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिया गया है।
कांग्रेस विधायक और पुलिस की नोकझोंक।
पंजाब का हालात बेहद खराब
परगट सिंह ने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में हालात बेहद खराब हैं, लेकिन आज तक किसी भी बड़े मामले में फोरेंसिक जांच नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर द्वारा जालंधर के पुलिस कमिश्नर को बुलाया जाना भी कई सवाल खड़े करता है।
सीएम मान और डीजीपी से किए सवाल
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी से सवाल करते हुए कहा कि बेअदबी के 4 बड़े मामलों में आज तक एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ी। देशभर में सिखों और किसानों के खिलाफ लगातार प्रोपेगैंडा चलाया गया, लेकिन इस संबंध में दी गई उनकी शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कांग्रेस विधायक के आवास के बाहर आप कार्यकर्ता।
सरकार मीडिया को डरा कर चुप कराना चाहती
परगट सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि एक एसएसपी की कथित ऑडियो सामने आने के बाद उसे छुट्टी पर भेज दिया गया, लेकिन उसकी भी फोरेंसिक जांच नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया को डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रही है।
आप से खुली बहस करने को तैयार
उन्होंने आम आदमी पार्टी को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि “घर पर आकर खुली डिबेट करें, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के नेता पंजाब आकर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यहीं रहना है और इसका जवाब भी यहीं देना पड़ेगा।
मीडिया से बात करते कांग्रेस विधायक परगट सिंह।
आप विधायकों में दम नहीं
परगट सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो जहां रोजाना कोई आपराधिक घटना न हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों में कोई दम नहीं है और मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह विफल हो चुके हैं। इसके अलावा सबसे अंत में उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ चाहे 10 पर्चे दर्ज कर दो, मैं नहीं डरता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है।