Punjab
Punjab : ट्रक की चपेट में आने से पूर्व होमगार्ड की मौत, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर स्थित गांव मोहनके हिठाड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जोकि होमगार्ड का पूर्व कर्मचारी बताया जाता है। जानकारी अनुसार पूर्व होमगार्ड कर्मचारी सुरजीत सिंह वासी आतु वाला अपने किसी काम के संबंध में जब अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जलालाबाद को जा रहा था, तो गांव मोहनके हिठाड़ के पास एक ट्रक के साथ उसके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें सुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के दौरान लोगों ने ट्रक को काबू में ले लिया, लेकिन ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।