Punjab

PunjabCM Bhagwant Mannने किया Jaswinder Bhalla को याद: बोले- ‘चाचा चतरा हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे’

Published

on

पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी जगत के मशहूर कलाकार जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे पंजाब और फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल है। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मोहाली स्थित उनके फेज-7 वाले घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

CM मान की भावुक बातें

सीएम भगवंत मान ने कहा कि “भल्ला जी पंजाबी कॉमेडी के स्तंभ थे। उनका जाना बहुत दुखद और असमय है। उन्होंने पंजाबी कॉमेडी को नया मुकाम दिया और फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। वो हमेशा याद किए जाएंगे।”

मान ने बताया कि जब भल्ला का मशहूर कैसेट ‘छनकाटा’ 1988 में आया था, तब वो 8वीं-9वीं क्लास में पढ़ते थे। “मैं उनकी कैसेट 20 रुपए में खरीदकर सुनता था। बाद में लोग हमारा मुकाबला करने लगे कि नंबर वन कौन है, लेकिन मैंने कभी नंबरिंग नहीं की। भल्ला जी मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहे। बड़े लोग और रोल मॉडल हमेशा रोशनी दिखाते हैं और उन्होंने हमें वही रोशनी दी।”

आखिरी बातचीत

मान ने अपनी आखिरी बातचीत भी याद की। उन्होंने कहा – “जब वो बीमार हुए थे, मैंने उन्हें फोन किया। उन्होंने कहा कि मैं ठीक हो रहा हूं। मुझे अंदाज़ा नहीं था कि वो इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे।”

तीन अहम बातें जो CM मान ने कहीं

  1. भल्ला जी पंजाबी कॉमेडी के स्तंभ थे – उन्होंने कॉमेडी को नई दिशा दी और ऐसे किरदार निभाए जो हमेशा याद किए जाएंगे।
  2. मेरी प्रेरणा रहे – उनकी ‘छनकाटा’ कैसेट से लेकर फिल्मों तक, भल्ला जी हमेशा रोल मॉडल रहे।
  3. जिंदादिल और हाजिरजवाब इंसान – वो हर मौके पर मुस्कुराते रहते थे और ‘चाचा चतरा’ का किरदार हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा।

अंतिम संस्कार की जानकारी

जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पर होगा। हजारों की संख्या में फैन्स और कलाकार उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है।

नेताओं और कलाकारों की श्रद्धांजलि

  • सीएम भगवंत मान ने X (Twitter) पर लिखा – “भल्ला जी का अचानक जाना बेहद दुखद है। ‘छनकाटा’ की हंसी अब खामोश हो गई है। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
  • शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी श्रद्धांजलि दी – “भल्ला जी ने अपनी कला से हर पंजाबी के दिल पर राज किया। उन्होंने लोगों को मुस्कुराना सिखाया। गुरु साहिब उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार व लाखों फैन्स को शक्ति प्रदान करें।”

कैसे हुई मौत?

BBC पंजाबी की रिपोर्ट के मुताबिक, जसविंदर भल्ला को बुधवार शाम ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें काफी मात्रा में खून भी बहा था। पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

भल्ला जी की विरासत

जसविंदर भल्ला पंजाबी फिल्मों के ऐसे कॉमेडियन थे जिन्होंने अपनी टाइमिंग, व्यंग्य और सादगी से हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता। ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जिंद जान’, ‘गड्डी चलदी है छल्ला मारके’ और ‘बैंड बाजे’ जैसी फिल्मों में उनका काम हमेशा याद रहेगा। उनका मशहूर किरदार ‘चाचा चतरा’ पंजाबी कॉमेडी का पर्याय बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version