Punjab

Punjab : रजिस्ट्री करवाने वालों का इंतजार खत्म, 38 दिन बाद काम हुआ शुरू

Published

on

लुधियाना : महानगर में पिछले 38 दिनों से पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन के सदस्यों द्वारा अपनी पुरानी पैंशन को बहाल करने की मांग के चलते हड़ताल की थी जिसके बाद शहर की सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्टरियां करने का काम पूरी तरह से बंद हो गया था। आज 38 दिनों बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस लेने के बाद तहसीलों में वसीके तसदीक करने का काम शुरू होने के बाद सब-रजिस्ट्रार दफ्तर ईस्ट व वैस्ट में लोगों का भारी हजूम उमड़ पड़ा जिस कारण तहसीलों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

आज ईस्ट व वैस्ट तहसील में पिछले 38 दिनों से परेशान हो रहे लोगों ने हड़ताल खत्म होने पर चैन की सांस ली। सुबह से ही तहसीलों में लोग अपनी रजिस्टरियां करवाने के लिए आने शुरु हो गए और अपने वसीके तसदीक करवाने लगे। गौरतलब है कि यूनियन की हड़ताल के चलते राज्य सरकार को भी प्रति दिन करोड़ों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा। वहीं आम लोगों को भारी नुक्सान हुआ। इस हड़ताल में कई एन.आर.आइज को भी अपने वसीके तस्दीक करवाने के लिए अपनी लाखों रुपए की हवाई टिकटों को भी खराब करना पड़ा था लेकिन आज हड़ताल खुलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version