Punjab

Police Action : हैरोइन और शराब का धंधा करने वाले 4 काबू

Published

on

मोगा : नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने चार व्यक्तियों को काबू करके उनसे हैरोइन तथा शराब बरामद की है। इस संबंधी जानकारी देते थाना अजीतवाल के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार केवल सिंह सी.आई.ए. पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो शंका के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दविन्द्र सिंह निवासी सामने टेक सिंह पार्क मोगा को रोका तथा उसकी तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।

इसी तरह थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि जब थानेदार बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो शंका के आधार पर चमकौर सिंह उर्फ कोरा निवासी गांव जलालाबाद पूर्बी को रोका तथा तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। कथित आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार दलजीत सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर राजवीर सिंह उर्फ राजू निवासी गांव रसीदपुर यू.पी. हाल आबाद दाता को रोका, तो तलाशी लेने पर उससे 12 बोतलें शराब बरामद की गई। उससे की गई पूछताछ के बाद उक्त मामले में हैप्पी निवासी गांव जलालाबाद पूर्बी को नामजद किया गया। दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version