Punjab

हिमाचल में NRI परिवार हमले का हुआ था शिकार, हस्पताल में उनको मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल

Published

on

पिछले दिनी पंजाब के अमृतसर में रहने वाले पति – पत्नी हिमचाल के डलहौज़ी घूमने गए थे | लेकिन वहां पर कुछ लोगो ने उनपर हमला कर दिया था | जिसके चलते उनको काफी गंभीर चोट भी लगी थी | तो वही कल पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने NRI परिवार से अमृतसर के हस्पताल में मुलाकात की। मंत्री धालीवाल ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस मामले में NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीएम हिमाचल को ईमेल भेजकर सख्त कार्रवाई की करने की मांग की है। इससे पहले अमृतसर के अस्पताल में दाखिल NRI कमलजीत सिंह को कल सुबह मंत्री मिले थे।

बता दे की NRI परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि हिमाचल में NRI दंपत्ति के साथ हुई मारपीट के खिलाफ पंजाब पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। इसके लिए मैंने पीड़ित परिवार से पुलिस को बयान देने को कहा है ताकि घटना के बारे में इनका पक्ष सही ढ़ंग से सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल के डीजीपी से बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे बताया गया कि अभी वह राज्य से बाहर हैं। धालीवाल ने कहा कि एक दो दिन में हम हिमाचल के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर उन्हें एफआईआर की कॉपी सौंपेंगे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।

बतादें की अमृतसर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ छह धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 506, 148 व 149 शामिल है।

बता दें कि बीते शनिवार को पंजाब के अमृतसर में रहने वाले NRI कंवलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की। उन्होंने क्षेत्रीय भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि उनपर करीब 100 लोगों ने हमला किया। उन्होंने हिमाचल पुलिस पर भी घटना की वीडियो जबरदस्ती डिलीट करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़ित दंपत्ति का अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version