Punjab
Moga: मशहूर मिठाई फैक्टरी पर एक्शन का मामला, 4 सैंपलों में से तीन फेल
मोगा : सेहत विभाग मोगा द्वारा गत दिवस स्थानीय लक्ष्मी पतीसा फैक्टरी से लिए 4 सैंपलों में से 3 फेल हुए हैं, जबकि एक सैंपल पास हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी इंस्पैक्टर योगेश गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा उक्त पतीसा फैक्टरी से खोआ बर्फी, मिल्क केक तथा पतीसा के 4 सैंपल लिए थे, जिनमें से खोआ बर्फी, मिल्क केक के तीन सैंपल फेल हुए हैं। जबकि पतीसे का सैंपल पास हुआ है। उन्होंने कहा कि जो मैटेरियल सीज किया गया था, उसको जल्दी ही नियमों के तहत नष्ट कर दिया जाएगा।
बतानेयोग्य है कि सिविल सर्जन मोगा डा. राजेश अतरी, ने एक गुप्त सूचना के आधार पर खुद मोगा की मशहूर लक्ष्मी पतीसा फैक्टरी जाकर चैकिंग की थी। सिविल सर्जन ने फूड इंस्पैक्टर योगेश गोयल समेत टीम को बुलाकर मौके पर जोधपुर तथा अबोहर से आया शक्की मिलावटी मिल्क केक 1392 किलो, खोआ बर्फी 255 किलो, पतीसे समेत 4 सैंपल लिए गए थे। कुल 1647 किलो खाने पीने वाला शक्की माल सीजर किया गया था।