Punjab
Ludhiana : झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे दो लूटरों को इलाके के लोगों ने किया काबू
लुधियाना : गिल रोड पर स्थित मराडो चौंकी के अधीन आते इशर नगर में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे दो लूटरों को इलाके के लोगों ने काबू कर लिया, जबकि उनका सरगना मौके से फरार हो गया। लोगों ने काबू किए लूटेरों को थाना मराडों की चौकी के हवाले कर दिया। मौके पर लूटेरों से चोरी का मोटरसाइकिल व टीके की सिरेंज भी बरामद हुई।
इलाके के लोगों का आरोप था कि वह वारदातों को लेकर पुलिस को सूचित कर रहे थे। लेकिन पुलिस का कोई रिस्पांस न मिलने के कारण लूट की लगातार हो रही वारदातों को रोकने के लिए उन्होंने ठीकरी पहरा लगाना शुरू किया था। इलाके के लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर रोष व्याप्त था। इलाके के सूरज सिंह, हरप्रीत सिंह, हरदेव सिंह, रामपाल सिंह, शालू वर्मा, राम प्रकाश, कुलविंदर कौर, ज्योति, किरण वाला व अन्य ने बताया कि उनके इलाके में पिछले काफी दिनों से लगातार लूट की वारदातें हो रही थी। लूटेरों ने 14 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक कई वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया।
उपरोक्त लोगों का कहना था कि जब भी लूट की वारदात होने पर पुलिस को सूचित किया जाता था तो वह मौके पर पीसीआर भेजते देते थे और कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते थे। लूट की वारदातों के चलते इलाके में खौफ फैला हुआ था। लोगों का देर रात को आना जाना मुश्किल हो रहा था। इस संबंध में इलाके के लोगों ने पुलिस कमिशनर को भी शिकायत की थी। लोगों ने बताया कि दो दिन पहले लूटेरे मेन रोड़ पर स्थित पैट्रोल पंप पर वारदात करने आए और सफल नहीं हो सके। लूटेरे वहां पर रखे गाडियों के जैक चुरा कर ले गए। अगले दिन फिर 4-5 युवक वारदात करने आए तो वहां पर लोगों ने उनको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भाग निकले। इस वारदात की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई थी। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते इलाके के लोगों ने सुबह शाम ठीकरी पहरा लगाया और दो लूटेरों को उस समय काबू कर लिया जब वह तेजधार हथियारों से लैस होकर वारदात करने के लिए आए थे। इस संबंध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।