Punjab
Ludhiana : फैक्टरी में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी
लुधियाना : शहर में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्वरूप नगर सलेम टाबरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लग लगने से फैक्टरी के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना दौरान फैक्टरी के अंदर फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। दरअसल इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगने से उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला तथा आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं।