Punjab
Jalandhar : अय्याशी की खातिर पत्नी से मांगता था पैसे, मना करने पर ……
शराब पीने का आदी होने के कारण पत्नी को मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करने के आरोप में महिला पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में नवनीत कौर पुत्री बलबीर सिंह सुच्ची गांव जालंधर ने अपने पति प्रदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी होशियारपुर के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि उसकी शादी जनवरी 2018 को जालंधर में हुई थी। शादी से पहले ही एक-दूसरे को जानते थे। नवनीत कौर का ट्रैवल एजैंसी का अपना कारोबार है तथा नवनीत कौर की यह दूसरी शादी थी जिसके बारे में उसके ससुराल वालों को पता था। नवनीत कौर का पति वेंकुवर कम्युनिटी कालेज के लिए कंट्री मैनेजर के रूप में कार्यरत था। नवनीत कौर का अच्छा कारोबार होने के चलते उसका पति अपना काम छोड़ कर उसके ट्रैवल एजैंसी के काम में दखलअंदाजी करना शुरू हो गया, जिस कारण नवनीत कौर को काफी नुक्सान हुआ। उसका पति शराब पीने का आदी होने के कारण उसको मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करता रहता था। उसके पति के उत्तराखंड में किसी लड़की के साथ नाजायज संबंध थे जिसके पता चलने पर उसके पति ने उससे माफी मांग कर मामले को खुर्द-बुर्द कर दिया। उसका पति बच्चा पैदा नहीं करना चाहता था जिसके कारण उसकी पत्नी ने आई.बी.एफ. के जरिए जुलाई 2021 को बच्चे को जन्म दिया। उसकी पत्नी को लगा कि उसके पति का व्यवहार बच्चे होने पर बदल जाएगा लेकिन शराब का आदी होने के कारण उसके पति का व्यवहार उसके प्रति नहीं बदला। अय्याशी के लिए पैसे न देने पर उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की जिसके चलते उसे पुलिस को फोन करके बुलाना पड़ा। पुलिस के डर से उसका पति घर में पड़े लैपटॉप, नकदी और जरूरत का सामान लेकर फरार हो गया। उक्त शिकायत की जांच के चलते महिला पुलिस थाने में प्रदीप सिंह, पुत्र रणजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।