Punjab
Jalandhar: पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया लापता बच्ची के मामला
जालंधर कैंट से लापता बच्ची के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। मिली खबर के अनुसार कैंट के तोपखाना बाजार से आज दोपहर 2 बजे के करीब 5 साल की बच्ची लापता होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस संबंधी पीड़ित परिवार ने जालंधर कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। बच्ची के मामा ने बताया था कि गली में एक रस्म किरया का कार्यक्रम चल रहा था, जहां से बच्ची अचानक लापता हो गई।
पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक युवक लड़की को अपने साथ लेकर जाता दिखाई दिया। जब पुलिस ने गहराई से जांच की सामने आया कि वह युवक टैंट वाले के साथ ही आया था। हरकत में आई पुलिस ने बच्ची को शाम को करतारपुर से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी भी करतारपुर का रहने वाला है।