Punjab
जालंधर शहर आया घने कोहरे की चपेट में, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन
जालंधर : देश में चल रही शीत लहर के चलते जहां दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब सहित कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं, वहीं आज शाम जालंधर शहर में भी घना कोहरा छाने से हर तरफ धुंध नजर आ रही थी। इस दौरान जहां राहगीरों को अपने घरों को लौटते वक्त काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं घने कोहरे के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली। शाम को पूरा जालंधर शहर घने कोहरे की चपेट में आने से सड़कों पर वाहन भी रेंगते हुए नजर आए। बता दें कि शहर में ठंड ने जोर पकड़ लिया है तथा आज शाम को पड़ी घनी धुंध के कारण तापमान में और गिरावट आ गई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में और ठंड में बढ़ौतरी हो सकती है।