Punjab
Jalandhar : नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, हेरोइन सहित 2 काबू
जालंधर : नशे को लेकर छेड़ी गई विशेष मुहिम के तहत जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जो दो नशा तस्करों को हेरोइन सहित काबू कर लिया गया। इस बारे जानकारी देते सी.आई.ए. स्टाफ प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस टीम मकसूदां के पास मौजूद थी तो दो युवक पैदल आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देख घबरा गए तथा लिफाफा फैंक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। दोनों नशा तस्कर अमृतसर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने जब उनके द्वारा फैंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरमनदीप सिंह उर्फ रोहन निवासी गांव चौहान अमृतसर तथा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव बलियां अमृतसर के रूप में हुई है।