Punjab
Jalandhar : 22 साल के युवक का खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले

जालंधर : संतोषी नगर इलाके में 22 साल के एक युवक ने अपने घर में ही छत से लगे हुए पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी (सूर्या एन्क्लेव) के ए.एस.आई. रूप लाल मौके पर पहुंचे और युवक के पंखे से लटक रहे शव को नीचे उतारा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान आकाश पुत्र हरि निवासी संतोषी नगर के रूप में हुई है। आकाश इलाके में ही सलून का काम करता था। पुलिस ने कहा है कि अभी उसके परिवारक मैंबरों के बयान नहीं हुए हैं। आकाश का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। रविवार को सुबह बनती कानूनी का कार्रवाई करते हुए खुदकुशी करने वाले युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ए.एस.आई. रूप लाल ने कहा कि खुदकुशी का कारण भी अभी पता नहीं चला है।