Punjab
High Court ने पंजाब सरकार व चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, जानें क्यों
पंजाब डेस्क : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार व चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब में कुछ नगर निगमों का कार्यकाल पूरा होने के एक साल बीत जाने के बाद भी चुनाव न कराए जाने के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई पर चुनाव कार्यक्रम पेश करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई के दौरान चुनाव कार्यक्रम का ब्योरा कोर्ट में पेश किया जाए। इस मामले पर अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी।