Punjab

पंजाब में 36.65 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली, एक साल में जीरो बिल वालों की संख्या 2.89 लाख बढ़ी

Published

on

पंजाब में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली पाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसी वजह से लोग बिजली बिल भरने से बच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी खजाने पर सीधा बोझ पड़ता है. पावरकॉम द्वारा भेजे गए बिलों से यह साफ पता चलता है। दिसंबर 2023 तक 36.65 लाख लोगों को शून्य बिल मिला था। दिसंबर 2022 में यह संख्या 33.16 लाख थी. एक साल में मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.89 लाख बढ़ी है.

बिजली विभाग की ओर से घरेलू मीटर पर सब्सिडी दी जाती है. जिन घरों में पहले एक मीटर लगा था, अब उनकी संख्या बढ़कर दो हो गयी है. इससे यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. दिसंबर 2023 तक सब्सिडी बिल 540.59 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि दिसंबर 2022 तक यह 388.28 करोड़ रुपये था। एक साल में सब्सिडी बिल 152.31 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

अगले वित्त वर्ष में पूरे पंजाब में सब्सिडी बिल 22 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं का 9 हजार करोड़ का बिल शामिल है. कृषि मीटर का बिल 10,000 करोड़ और औद्योगिक सब्सिडी 3000 करोड़ होगी. ऐसे में पंजाब सरकार को हर दिन 60.27 करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर देने होंगे.

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version