Punjab

Jalandhar में पुलिस और बदमाशों के बीच Firing, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Published

on

Jalandhar में जाली करंसी छापने और हत्या की कोशिश में वांछित आरोपी को पकड़ने गई थाना 7 की पुलिस पर उक्त बदमाश ने गोली चला दी। आनन फानन में एस.एच.ओ. परमिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए आरोपी युवराज ठाकुर को को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा भी बरामद किया है जो वह यू.पी. से खरीद कर लाया था।

दरअसल 11 मई को प्रेमा ग्रुप ने पुरानी रंजिश के चलते गढ़ा के फगवाड़ी मोहल्ला पर 60 से ज्यादा साथियों समेत हमला करके ईंटें और बोतलें बरसाई थी। उन्होंने साहिल अटवाल उर्फ काली के घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की गई थी जिसके कारण काली ने युवराज ठाकुर से संपर्क करके उसी देर रात पौने 2 बजे प्रेमा के घर आर्या नगर गढ़ा में जाकर उसी तरह ईंटें और बोतलें बरसाई थी जबकि युवराज ठाकुर ने फायरिंग भी की थी। गोली लगने से अजय नाम का युवक घायल हो गया था। देर रात से ही पुलिस काली ग्रुप की तलाश में जुट गई थी। अगले दिन पुलिस को मिले इनपुट के बाद परशुराम नगर में रेड करके पुलिस ने युवराज ठाकुर के किराए के घर में से काली समेत उसके 8 साथी गिरफ्तार कर लिए थे जबकि ठाकुर खुद पहले से ही फरार हो चुका था।

पुलिस की रेड दौरान ठाकुर के कमरे से जाली नोट छापने वाला समान बरामद हुआ। कमरे से एक तरफा छपे हुए नोट भी मिले थे। तभी से युवराज ठाकुर पुलिस की लिस्ट में वांटेड था। मंगलवार को थाना 7 के प्रभारी परमिंदर सिंह को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अर्बन एस्टेट गंदे नाले के नजदीक है। ऐसे में एस.एच.ओ. ने अपनी टीम के साथ वहां रेड की तो आरोपी युवराज ठाकुर ने पुलिस पर गोली चला दी। आरोपी को पकड़ने और सेल्फ डिफैंस के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में चली गोली दौरान एक गोली युवराज की टांग में लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी को देर रात सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस मामले को लेकर फिलहाल एस.एच.ओ. से लेकर ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की। हालांकि बुधवार को पुलिस अधिकारी प्रैस कांफ्रेंस करके इस मामले का खुलासा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version