Punjab

Kapurthala:Tractor-ट्रॉली को खड़ी करने को लेकर विवाद, बाप-बेटा घायल

Published

on

गांव चूहड़पुर में मक्की के खेत के समीप सड़क किनारे Tractor-ट्राली खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में बाप-बेटा बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में दाखिल करवाया गया। थाना कबीरपुर पुलिस ने घायलों के ब्यानों व अस्पताल की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर सभी 7 आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 324, 148, 149, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को दिए ब्यान में जसकरण सिंह निवासी गांव चूहड़पुर ने बताया कि 22 जून की रात करीब 9 बजे वह और उसका पिता रेशम सिंह खेत में अपनी मक्की की फसल कंबाइन से कटवा रहे थे।

जमीन में Tractor-ट्राली खड़ी करना मुश्किल था। इसलिए Tractor-ट्राली सड़क किनारे खड़ी की हुई थी। जिसमें मक्की भरी जा रही थी। इतने में वहां से गुरदीप सिंह निवासी गांव दोदा वजीर अपनी खाली ट्रैक्टर-ट्राली सुल्तानपुर लोधी से गांव की तरफ ले जा रहा था। जब वह हमारी ट्रैक्टर-ट्राली के समीप से गुजरने लगा तो हमसे गाली गलौज करने लग पड़ा उसने गांव से और लोगों को बुला लिया।

मौके पर सर्बजीत सिंह उर्फ बग्गा, भाई दरबारा सिंह उर्फ लाडी, पिता मुख्तयार सिंह, अरमान सिंह, परमिंदर सिंह उर्फ बिट्टा, बब्बा उर्फ परमजीत सिंह सभी निवासी गांव दोदा वजीर तलवंडी चौधरियां आ गए। गुरदीप सिंह ने उक्त सभी लोगों के साथ मिलकर मेरे व पिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिस कारण हम बाप-बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग एकत्र हुए तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले।

हम बाप बेटे को इलाज के लिए सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने रेशम सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल के ब्यानों व अस्पताल की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर सभी 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version