Punjab
फगवाड़ा में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
फगवाड़ा : फगवाड़ा में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव खजुरला में पेड़ से लटकती एक युवक की लाश के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद लोगों ने तुरन्त गांव के सरपंच व मृतक के परिवार वालों को सूचित किया। मृतक की पहचान अवतार राम पुत्र लाल चंद वासी खजुरला के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना संबंधी जानकारी देते ए.एस.आई. गुरविंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांव में एक युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है तथा परिवार वालों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।