Punjab

Punjab : ‘आप’ के साथ ऐसे ही नहीं होगा गठबंधन, पढ़िए क्या है कांग्रेस की प्लानिंग

Published

on

पंजाब में ‘आप’ के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त इंचार्ज देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है। देवेंद्र यादव ने कहा है कि पंजाब में ‘आप’ के साथ गठबंधन पर विचार किया जा रहा है तथा इससे पहले पार्टी नेताओं और वर्करों की राय ली जाएगी तथा सभी की भावनाओं की कद्र की जाएगी। देंवेद्र ने कहा कि सबकी राय लेने के बाद ही गठबंधन का फैसला हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। देंवेंद्र ने कहा कि महागठबंधन के तहत 

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में बगावत शुरू है, जिसके तहत सीट शेयरिंग को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पार्टी के कुछ नेता तो ‘आप’ के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ नेताओं द्वारा इस पर ऐतराज जताए गए हैं। दरअसल महागठबंधन के तहत राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग तैयार नहीं है, जबकि नवजोत सिद्धू व रवनीत बिट्टू ने इस पर हामी भरी है। वहीं अब खबर यह भी है कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें सीट शेयरिंग जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं सिद्धू के इस फैसले पर उनका विरोध होना भी शुरू हो गया है। कुछ नेताओं का कहना है कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होता है तो पार्टी को बड़ा नुक्सान झेलना पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version