Punjab
CM Mann के अकेले Elections लड़ने को लेकर दिए बयान के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर बढ़ा असमंजस
एक तरफ जहां भाजपा के खिलाफ विरोधी पार्टियों द्वारा नेश्नल लेवल पर लामबंद होने की कवायद पूरे जोरों पर चल रही है। वहीं, पंजाब में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं के सूर बिल्कुल अलग देखने को मिल रहें हैं । जिसके तहत नेता विपक्ष प्रताप बाजवा व पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग द्वारा आप के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लडने की संभावनाओं को लगातार खारिज किया जा है। इसी बीच CM Mann द्वारा आप के अकेले चुनाव लडने व जीतने में सक्ष्म होने संबंधी ब्यान देने के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर असमंजस बढ़ गया है।
सीएम मान बुधवार को लुधियाना में गाजियाबाद तक फलाइट शुरू करने के मौके पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस व आप के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पुछे गए सवाल के जबाव में कहा कि यह समय आने पर ही साफ होगा कि कया स्थिति पैदा होती है।लेकिन साथ ही सीएम मान ने यह भी कहा कि आप को पंजाब में भारी जनादेश मिला है और दिलली में लगातार तीन बार सरकार बनाई है। जिससे साफ हो गया है कि आप के अकेले चुनाव लडने व जीतने में सक्ष्म है।इसका सुबुत यह है कि गुजरात में आप को 13 फीसदी वोट मिले हैं और यह देश में सबसे कम समय में नेश्नल पार्टी बन गई है। जिसे राजस्थान, छतीसगढ, हरियाणा व मध्य प्रदेश के चुनावों में भी भारी जनसर्मथन मिल रहा है।
देश का नाम बदलने की कोशिशों को लेकर भाजपा पर किया कटाक्ष
सीएम मान ने देश का नाम बदलने की कोशिशों को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि पहले ट्रेनों व शहरों के नाम बदले जाते थे। लेकिन अब शायद किसी ज्योतिषी ने देश का नाम बदलने की सलाह दे दी है, जो आने वाले दिनों में साफ होगा कि देश का नया नाम कया रखा जाएगा।