Punjab
पंजाब में बड़ा फेरबदल: एक्साइज व टैक्स विभाग के अफसरों के तबादले
पंजाब में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी के तहत सरकार द्वारा एक्साइज व टैक्स विभाग के 35 अफसरों के तबादले किए गए हैं। अफसरों को तुरन्त प्रभाव से तबदील करने के आदेश जारी किए गए हैं।
तबादले किए गए अफसरों में उमेश भंडारी, रणधीर सिंह, हरसिमरत कौर ग्रेवाल (ACST), अमन गुप्ता (ACST), जसवीर शर्मा (STO), तेजबीर सिंह (STO), हुकम चंद बांसल (STO), जसप्रीत सिंह मान (STO), अनु गलहोत्रा (STO), भारत शर्मा (STO), अरविंद शर्मा (STO), राकेश कुमार, प्रीत भूपिंदर सिंह, सरपिंदर सिंह, अरपिंदर रंधावा, दिलप्रीत सिंह चाहल अमनबीर सिंह, इंदरबीर सिंह, इंदरजीत सिंह, नवजोत भारती, मुनीष गोयल, हेमंत शर्मा, परमजीत सिंह, नरिंदर कुमार, मुनीष कुमार, सुरिंदर पालर, ललित भूषण, मनवीर सिंह भूट्टर, सुखजीत सिंह, अमनदीप सिंह, अमनदीप पूरी, विजय कुमार गर्ग, दिलजीत सिंह, अभिषेक दुग्गल, तनुल गोयल शामिल हैं।