Punjab

बिजली विभाग का बड़ा फैसला , अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे बिजली Bill

Published

on

पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है। अब पंजाब में लोगों को पंजाबी भाषा में भी बिजली Bill मिलने लगे हैं। इससे पहले Bill स्लिप केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी। अब विभाग अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी में भी Bill छापकर लोगों को दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि बिजली Bill पंजाबी भाषा में जारी करने की मांग वाली रिट याचिका की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि यह प्रावधान 26 दिसंबर से लागू कर दिया गया है, जबकि अब बिजली Bill अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में जारी किए जाते हैं।

इस रिट में बिल पंजाबी में छपवाने की मांग करते हुए कहा गया था कि राज्य के गांवों में लोगों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न होने के कारण बिजली Bill समझने में दिक्कत होती है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने दोनों भाषाओं में बिजली Bill छापना शुरू कर दिया।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version