Punjab

Khanuri महापंचायत में जा रही किसानों की दो बसों का हादसा, कई घायल

Published

on

Khanuri बॉर्डर पर आज होने वाली आंदोलनकारी किसानों की महापंचायत में शामिल होने जा रही दो बसों के हादसे की खबर सामने आई है। पहला हादसा बरनाला के पास हुआ, जहां जगजीत सिंह दल्लेवाल के गांव से किसानों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई किसान घायल हो गए हैं।

दूसरा हादसा बठिंडा-मानसा रोड पर घने कोहरे के कारण हुआ। भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) की बस, जो हरियाणा के टोहाना में महापंचायत में भाग लेने जा रही थी, डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में 20-25 किसान सवार थे, जिनमें से चार से छह किसान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से हादसे का शिकार हुई।

हरियाणा और पंजाब के Khanuri बॉर्डर पर आज किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के नेतृत्व में महापंचायत आयोजित हो रही है। दल्लेवाल पिछले 40 दिनों से अनशन पर हैं और उन्होंने देशभर के किसानों से संवाद करने के लिए खनूरी पहुंचने की अपील की है। आज दल्लेवाल महापंचायत में मंच पर आकर किसानों को संबोधित करेंगे।

इन हादसों के बावजूद, खनूरी महापंचायत में किसानों की भागीदारी जारी है और आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version