Punjab

AAP’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत पढ़े-लिखे और समझदार इंसान – S. Harchand Singh Barsat

Published

on

AAP पंजाब के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि हलका पश्चिमी जालंधर के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय है। AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत पढ़े-लिखे और सूझवान व्यक्ति हैं, जो समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए हैं और लोक कल्याण और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका परिवार 2 पीढ़ियों से जालंधर के लोगों की सेवा कर रहा है और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता चुनी लाल भगत ने मंत्री रहते हुए जालंधर और पंजाब के विकास के लिए काफी अच्छे काम किये और अब लोगों को आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत से भी यही उम्मीद है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि लोग काम करने वाली पार्टी को ही वोट देते हैं और आम आदमी पार्टी ने अपने 2 साल के कार्यकाल में लोक कल्याण के कार्यों को ही प्राथमिकता दी है। पश्चिमी जालंधर से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के समर्थन में उन्होंने कहा कि मोहिंदर भगत के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास देखकर यह यकीन हो गया है कि आम आदमी पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।

स. बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने कामों के आधार पर चुनाव लड़ती है और इसलिए आप सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए जनकल्याण कार्यों को जनता के सामने रखा जा रहा है। स. भगवंत सिंह मान की सरकार ने पिछले 2 साल के दौरान हर क्षेत्र में काफी सुधार किया है। आज पंजाब के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। खेतों को नहरों से पानी मिल रहा है। सरकार ने बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 43000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version