Punjab
AAP सांसद संदीप पाठक ने संसद में उठाया बकाया फंड का मुद्दा, पंजाब के साथ न्याय करने की अपील की
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संसद में पंजाब के बकाया फंड का मुद्दा उठाया. पंजाब के ग्रामीण विकास कोष का लगभग 5,500 करोड़ रुपये केंद्र के पास रह गया है। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 621 करोड़, एमडीएफ के करीब 850 करोड़ और स्पेशल असिस्टेंट के 1800 करोड़ रुपये केंद्र ने रोक रखे हैं.
इस मुद्दे को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने संसद में जोरदार तरीके से उठाया था. उन्होंने कहा कि पंजाब का 8000 करोड़ से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार ने रोक रखा है. हाथ जोड़कर अपील है कि पंजाब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।’ पिछली सरकारों से गलती हुई थी. इसके बाद हमारी सरकार ने नये नियम बनाये हैं. केंद्र सरकार भी सहमत हो गई है. इसके बावजूद धनराशि जारी नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: संत सींचेवाल ने राज्यसभा में उठाया किसानों का मुद्दा, वित्तीय संकट के कारण आ रही दिक्कतों से कराया अवगत
उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पेट भर रहा है. वह सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं, देश के विकास में सहयोग कर रहे हैं, फिर भी पंजाब के साथ अन्याय क्यों? पंजाब का पैसा पंजाब को दो, अन्याय मत करो.