Punjab
3.48 करोड़ से होगा इस मार्कीट का कायाकल्प, ग्लाडा चीफ ने लिया प्रोजैक्ट का जायजा
लुधियाना (हितेश) : चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 32 मेन मार्कीट की कायाकल्प के प्रोजैक्ट पर काम शुरू हो गया है। जहां शुक्रवार को साइट विजिट करने पहुंचे ग्लाडा चीफ सागर सेतिया ने बताया कि इस प्रोजैक्ट पर 3.48 करोड़ की लागत आएगी, इसमें इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने, फुटपाथ बनाने, लाइटिंगद व ग्रीन एरिया की डिवैल्पमैंट शामिल है। सेतिया ने बताया कि यह प्रोजैक्ट पूरा करने के लिए 6 महीने की डैडलाइन फिक्स की गई है और स्टाफ को क्वालिटी कंट्रोल नियमों के पालन को लेकर खास ध्यान देने के लिए बोला गया है।
12.85 एकड़ में बनी इस मार्कीट में 41 एस.सी.ओ. व 18 बूथ बने हुए हैं, जहां कई मल्टी नैशनल कंपनियां व प्रमुख फूड चेन व शापिंग आऊटलेट खुल चुके हैं, जिस मार्कीट की सरकार 15 साल बाद सुध ले रही है, जिसमें पानी जमा रहने की वजह से सड़कें टूटने की समस्या का समाधान करने के लिए रोड जालियों का भी निर्माण किया जा रहा है।