Punjab
2 मोटरसाइकिलों के आमने-सामने भयानक टक्कर, एक की मौत
मोगा : थाना समालसर के अधीन पड़ते इलाके पंजगराई खुर्द के पास 2 मोटरसाइकिलों के बीच भयानक टक्कर होने की सूचना मिली। इस हादसे में लॉ कालेज के विद्यार्थी पंकज (23) निवासी गंगा नगर की मौत हो गई है।
इस संबंध में समालसर पुलिस द्वारा मृतक के दोस्त अंकित कुमार निवासी बिहार की शिकायत पर कथित आरोपी लखवीर सिंह निवासी गांव भिंडर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त अंकित कुमार ने कहा कि वह दोनों अपने मोटरसाइकिल पर गंगा नगर जा रहे थे, जब वह पंजग्राई के पास पहुंचे, तो गलत साइड से पलटीना मोटरसाइकिल सवार कथित आरोपी ने लापरवाही से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मारी।
इस हादसे में उसके दोस्त पंकज की मौके पर ही मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पंकज का सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को वारिसों के हवाले कर दिया गया है। कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।