Punjab

हेरोइन व अवैध हथियार सहित तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार पर लिखा- President of…

Published

on

जालंधर : थाना आदमपुर जिला जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन व एक पिस्तौल सहित 6 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। 

जानकारी के अनुसार सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर (ग्रमीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर असामाजिक तत्वों/नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। इस संबंधी प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए विजय कुंवर पाल उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि 7 नवंबर को ए.एस.आई. प्रितपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित टी-प्वाइंट अलावलपुर के मोड़ पर मौजूद थे। इस दौरान अलावलपुर की तरफ से एक ब्रेजा कार (PB32-V-0010) आती हुई दिखाई दी। इसकी नंबर पलेट के ऊपर प्रेजीडैंट ऑफ कांग्रेस भी लिखा हुआ था। शक होने पर कार को रोककर चालक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन एक पिस्तौल जिसके मैगजीन में 6 जिंदा रौंद बरामद हुए।

आरोपी की पहचान गोपाल सिंह उर्फ गोपा के रूप में हुई जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकलवा कर उसके बैकवर्ड व फार्वड की पता किया जा रहा है। बता आरोपी के खिलाफ पहले 4 मामले दर्ज हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version