Punjab
लड़का होने की खुशी में चला रहे थे पटाखे, अचानक घट गया यह हादसा
अबोहरः गांव पंजकोसी में शनिवार दोपहर को लड़के के जन्म की खुशी में पटाखे चला रहे ससुर-दामाद के साथ हादसा हो गया। जब वे पटाखे चला रहे थे तो पटाखा हाथ में ही विस्फोट हो जाने से उनके हाथ जल गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचाराधीन कृष्ण लाल पुत्र चांद राम ने बताया कि उनके छोटे भाई बंसी लाल के घर दो बेटियों के बाद एक बेटे ने जन्म लिया है। इस खुशी में वह और उसका जवाई संजय पुत्र कृष्ण वासी खानपुर गली में पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान सूतली बम चलाते समय आग लगते ही वह फट गया और उनेके हाथ की अंगुलियां जल गईं। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।