Punjab
मान सरकार का “मिशन रोजगार”: 249 नवनियुक्त उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज यहां विभिन्न विभागों के 249 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे और उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री मान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नियुक्ति पत्र देकर कोई मैं कोई एहसान नहीं कर रहा हूं, बल्कि मुख्यमंत्री के तौर पर बेरोजगार लड़के-लड़कियों को नौकरी देना मेरा कर्तव्य है। इसके साथ ही युवाओं को नौकरी देने का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है। यदि युवाओं के पास रोजगार होगा तो उनका मन इधर-उधर नहीं भटकेगा और वे नशे के दलदल में नहीं फंसेंगे।
ये पहली और आखिरी नौकरियां नहीं हैं, बल्कि युवाओं को आगे शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे पदों पर पहुंचना चाहिए। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार 8 UPSC सेंटर खोलने जा रही है, जिससे UPSC की तैयारी कर रहे नौजवानों को बड़ा फायदा होगा।उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है और जो भी यहां कारोबार खोलेगा, उसके काम में बरकत होगी और उसे कभी घाटा नहीं पड़ेगा।