Punjab

फैक्टरी को आग लगने की वजह से हुआ करोड़ों का नुक्सान, माल हुआ जलकर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Published

on

तरनतारन : कस्बा गोइंदवाल साहिब के अधीन आते इंडस्ट्रियल एरिया में आज दोपहर धागा फैक्ट्री में अचानक बिजली का शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण फैक्ट्री का पूरा समान जल कर राख हो गया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार इस घटना से 4 से 5 करोड़ रुपए का नुक्सान होना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इंड्ट्रिरयल एरिया में बीते 15 साल से खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ड्राइवर व स्टाफ का इंतजार करती हुई सफेद हाथी बन चुकी है।

दरअसल दोपहर 12.10 बजे इंड्ट्रिरयल एरिया फेस-1 की सतगुरु सपिनिंग मिल (धागा फैक्ट्री) में बिजली का शार्ट सर्किट होने पर अचानक आग पैदा हो गई। फैक्ट्री के स्टाफ व मालिक द्वारा आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू डालने की कोशिश की गई। जब तक फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। तब तक आग अपना पूरा जोर पकड़ चुकी थी। इसके कारण फैक्ट्री की मशीनरी व अन्य समान जल कर राख हो गया। कुछ समय के बाद जी.वी.के. पावर प्लाट गोइंदवाल साहिब की फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू डालना मुश्किल हो रहा था। आखिर में तरनतारन, पट्टी व सुल्तानपुर लोधी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं। देर शाम 5 बजे तक आग पर काबू डाल लिया गया। इस घटना से फैक्ट्री मालिक सुरिंदर सैनी का 4 से 5 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version