Punjab
पुलिस को फिर से चकमा, जेल से पेशी पर आया हवालाती फरार, जानें कहां का है मामला
लुधियाना : पंजाब में एक बार फिर जेल से पेशी पर लाया गया हवालाती पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अलग-अलग स्थानों में कई बार आरोपी पेशी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार होते रहे हैं। ऐसा ही मामला आज लुधियाना में सामने आया है। जहां पर बताया जा रहा है कि लुधियाना की सैट्रल जेल से पेशी के लिए लाया गया हवालाती कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। दरअसल मनदीप सिंह नामक हवालाती की आज कोर्ट में पेशी थी, जिसे कि पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया जा रहा था कि ऐन मौके पर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। आरोपी शिमलापुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी छीना-झपटी का मामला दर्ज होने के चलते जेल में बंद था।