Punjab
पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लाखों रुपए के अवैध पटाखे किए बरामद
पठानकोटः त्यौहारों के सीजन के चलते राज्य में पटाखों को स्टोर करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कई लोगों को अवैध रूप से स्टोर किए पटाखों के कारण गिरफ्तार भी किया जा चुका है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के पठानकोट का सामने आया है, जहां जिले की पुलिस ने अवैध रूप से स्टोर किए लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए हैं।
सब-इंस्पैक्टर अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाल के क्रशरों पर एक व्यक्ति द्वारा गैर-कानूनी तरीके से पटाखों को गोदाम में स्टोर करके रखा गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा मौके पर जाकर गोदाम में छापेमारी की तो वहां से लाखों रुपए के पटाखे बरामद हुए। पुलिस पार्टी ने पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।