Punjab
पाकिस्तानी तस्करों के इरादे नाकाम, बी.एस.एफ. को मिली बड़ी कामयाबी
अमृतसर : बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस की तरफ से सीमावर्ती गांव भैनी में चलाए गए एक सर्च आप्रेशन के दौरान 11 करोड़ की हेरोइन सहित एक क्षतिग्रस्त ड्रोन जब्त किया गया है। ज्वाइंट टीम को सूचना मिली थी कि गांव के एक खेत में ड्रोन व हेरोइन की खेप पड़ी हुई। जिस प्रकार ड्रोन क्षतिग्रस्त हुआ है, माना जा रहा है कि बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग की गई थी।
बी.ओ.पी. दाऊके पोस्ट के पास खेत में मिनी ड्रोन मिला
वहीं एक अन्य मामले में पाकिस्तानी तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए बी.एस.एफ. की टीम ने बी.ओ.पी. दाऊके के इलाके में एक और मिनी ड्रोन को जब्त किया है। बी.ओ.पी. को सूचना मिली थी कि दाऊके पोस्ट के इलाके के खेत में ड्रोन गिरा हुआ है जिसके बाद सर्च ऑप्रेशन चलाकर ड्रोन को जब्त कर लिया गया। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी तस्करों व भारतीय क्षेत्र में सरगर्म तस्करों की तरफ से छोटे-छोटे ड्रोन्स का प्रयोग किया जा रहा है जो आधा किलो से एक किलो तक वजन उठाकर उड़ सकते हैं।