Punjab
नाजायज माइनिंग को लेकर पुलिस Action, हिमाचल से ला पंजाब में बेच रहे थे रेत-बजरी
पठानकोट : अवैध माइनिंग करने वालों पर पठानकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने नाजायज माइनिंग पर शिकंजा कसते हुए हिमाचल प्रदेश से पंजाब में रेत बजरी या कच्चा माल लेकर जा रहे 5 ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया है।
पुलिस द्वारा 5 ट्रैक्टर ट्राली मालिकों और 2 क्रैशर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते डी.एस.पी. समीर सिंह मान ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय से हिमाचल से रेत बजरी लाकर पंजाब में बेचने की खबर मिली थी। जिस संबंधी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए नाजायज माइनिंग का कारोबार करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है।