Punjab

दिल्ली से शादी अटैंड करने आए परिवार के साथ बड़ी वारदात, मामला जान उड़ जाएंगे होश

Published

on

मलोट : दिल्ली से शादी अटैंड करने आए परिवार के गहने चोरी होने की घटना सामने आई है। इस संबंधी थाना कबरवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला की पहचान राजवंत कौर पत्नी इकबाल सिंह निवासी राजधानी पार्क, नई दिल्ली के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी ननद के दोनों बेटों की शादी के लिए गुरुसर योद्धा गांव आई थी।

इस दौरान उसने अपने बैग में करीब 12 तोले सोना और 20 हजार रुपए नकदी रखी थी। सोना रखते समय कमरे में बलविंदर कौर पत्नी सतनाम सिंह  और लवप्रीत सिंह पुत्र राज सिंह निवासी गांव गुरुसर योद्धा मौजूद थे। राजवंत कौर ने बताया कि सोना रखने के बाद जब वह खाना खाने चली गई। इसके बाद जब वह कमरे में वापस आई तो उसके बैग की जिप खुली थी और उसमें से सोना व नकदी गायब थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version