Punjab

त्योहारी सीजन में हो जाएं सावधान! कहीं आप भी ऐसे न हो जाएं ठगी का शिकार

Published

on

पठानकोट : त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी के बीच साइबर जालसाज अब और सक्रिय हो गए हैं। इसलिए मोबाइल या ईमेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें। ठग लुभावने ऑफरों से जुड़े लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिन पर क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है। इन शब्दों का प्रगटावा प्रिंसिपल सुनैना सम्बियाल ने किया। उन्होंने बताया कि आए दिन इसी प्रकार की ठगी की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं ओर ठगी का शिकार होने वाले लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचते हैं। जिसको लेकर मामले की जांच हेतु पुलिस धर-पकड़ की कार्रवाई में जुट जाती है।

ऐसे बरतें सावधानी

* संदिग्ध लगे तो क्लिक न करें
* आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो वेबसाइट के लिंक, डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर जरूर ध्यान दें।
* अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो क्लिक ना करें।
* साथ ही साइबर सेल को भी सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version