Punjab
तेज रफ्तार बस व चालक की लापरवाही से व्यक्ति की दर्दनाक मौत
फिरोजपुर : फिरोजपुर कैंट बस अड्डा के पास एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ बस चलाते हुए अज्ञात बस चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया और उसका सिर कुचले जाने से मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे संबंधी थाना फिरोजपुर कैंट के पुलिस ने शिकायतकर्ता मुद्दई राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार बासी नजदीक चुंगी नंबर सात फिरोजपुर के बयानों पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ।
यह जानकारी देते हुए फिरोजपुर कैंट थाना के ए.एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार वह बस अड्डा के बाहर गेट के नजदीक खड़ा हुआ था कि बस स्टैंड के अंदर शोर शराबा होने की आवाज सुनाई दी तो तो उसने गेट नंबर 1 के पार्क के सामने जाकर देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसका सिर कुचला हुआ था।