Punjab
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौ’त, जांच में जुटी पुलिस
बरनाला : ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि गांव सेखा व अलाल के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति कुर्ता-पायजामा पहने हुए था, जिसमें क्रीम रंग की लोई और नीले रंग का गमछा बांधा हुआ था तथा पैरों में चप्पले डाली हुई थी।