Punjab
जालंधर के मशहूर बाजार में मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग
जालंधर : जिला जालंधर के रामा मंडी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क क्रॉस कर रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में मालविंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी एकता नगर रामा मंडी जालंधर गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं आस-पास से गुजर रहे लोग जान बचाकर भागने लग पड़े।
घायल अवस्था में उसे रामा मंडी के गुडविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि नशे की हालत में कार चला रहे आरोपी राजेंद्र पुत्र शीशपाल निवासी जंडू सिंघा को दकोहा चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामा मंडी में आईपीसी की धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।