Punjab

जालंधर के इस स्पा सैंटर में जाने वाले सावधान! वरना सारा मजा हो जाएगा किरकिरा

Published

on

जालंधर : अगर आप भी स्पा सैंटर में जाकर मसाज करवाने के शौकीन हैं तो जरा संभल कर, वरना ऐसा न हो कि आपका सारा मजा किरकिरा हो जाए। हम बात कर रहे हैं जालंधर के माडल टाऊन इलाके में स्थित एक ऐसा स्पा सैंटर की, जहां पर इन दिनों गंधे धंधे का कारोबार काफी जोर-शोर से चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह R…O… नाम का स्पा सैंटर लगातार चर्चाओं में हैं और इस सैंटर में मसाज के नाम पर चल रहे देह व्यापार के कारोबार को लेकर कई तरह के खुलासे हो चुके हैं। दरअसल उक्त स्पा सैंटर में चल रहे गंदे धंधे को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे कि आखिर कैसे रिहायशी इलाके के बीचों-बीच एक स्पा सैंटर में देह व्यापार के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। 

वहीं अब खबर यह भी मिली है कि उक्त सैंटर में चल रहे गंदे धंधे की भनक पुलिस को लग चुकी है तथा आने वाले दिनों में कभी भी इस सैंटर पर एक्शन हो सकता है। दरअसल उक्त सैंटर को लेकर शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद अब इस सैंटर पर कभी भी रेड हो सकती है। वहीं दूसरी ओर जब सैंटर के प्रबंधकों से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने उक्त सैंटर पर गंदा धंधा चलने बारे साफ इन्कार कर दिया। 

गौरतलब है कि पंजाब केसरी ने R…O… नाम वाले स्पा सैंटर को लेकर बड़ा खुलासा किया था, जिसमें देह व्यापार के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त सैंटर में चल रहे देह व्यापार संबंधी कुछ फुटेज सामने आई थीं, जिसमें मसाज के नाम पर गंदा धंधा सरेआम देखा जा रहा था।  बताया जा रहा है कि इस सैंटर का मालिक गुड़गांव से संबंधित है, जबकि मालिक ने दो मैनेजर रखे हुए हैं, जो पंजाब से बाहर के हैं। 

उक्त सैंटर में ग्राहकों से पहले काऊंटर पर रकम वसूली जाती है और अतिरिक्त सेवाएं देने के बदले कैबिन में लड़की अलग से पैसे लेती है। यह स्पा सैंटर चेन के तहत देश के कई भागों में चल रहा है, लेकिन जालंधर के सैंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार करवाया जा रहा है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version