Punjab

चोर हुए बेखौफ, 6 दुकानों पर चोरी की वारदातों को दिया अंजाम , उड़ाया लाखों का माल

Published

on

मेहतपुर : नगर में पुलिस सुस्त चोर चुस्त वाली कहावत सुबह क़रीब 5 बजे सत्य साबित हुई, जब चोरों ने 6 दुकानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई जब चौकीदार अपनी ड्यूटी करके घर चला गया। चोर नगर की छह दुकानों के ताले तोड़ कर उनमें पड़ा लाखों का सामान चोरी कर ले गए।

इस दौरान चोर कई दुकानों के सी.सी.टी.वी. कैमरे व डी.वी.आर. भी साथ ले गए। एक साथ इतनी जगह चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि चोरों ने नगर में एक के बाद एक 6 जगहों के ताले तोड़ कर नकदी समेत दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। मूक दर्शक बनी स्थानीय पुलिस हाथ पीटने के बजाय कुछ करती नज़र नहीं आई।

एक साथ हुई छह दुकानों पर चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पाया जा रहा है जिसके चलते नगर के व्यापारियों ने मेहतपुर-जगराओं मार्ग पर लगभग 3 घंटे धरना प्रदर्शन कर स्थानीय पुलिस प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और यातायात ठप कर दिया जिससे वाहनों की लंबी क़तारे लग गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version