Punjab

चाव से बेटे की शादी कर कनाडा भेजी बहू ने दिखाए रंग, सोचा न था आएगा ऐसा भी दिन

Published

on

फिरोजपुर : थाना मल्लांवाला के अंतर्गत आते गांव चिंगाली कदीम में लड़के वालों का खर्च करवा कर विदेश गई लड़की ने लड़के को विदेश बुलाने से इंकार कर दिया। यहीं नहीं उसने लड़के को धमकियां भी दी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ 420, 120-बी, 506 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि दर्खास्त नंबर 502 स्पेशल पी.सी. के जरिए जीत सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी चिंगाली कदीम ने बताया कि उसने अपने बेटे धर्मेंद्र सिंह की शादी गुरप्रीत कौर औलख पुत्री वरिंदर सिंह के साथ की थी।

उन्होंने गुरप्रीत कौर को अपने खर्चे पर विदेश भेजा था, जो अब उनके बेटे को विदेश बुलाने से इन्कार कर रही है। इस दौरान जब उन्होंने अपने खर्च किए पैसे लड़की वालों से मांगे तो उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपी लड़की गुरप्रीत कौर, उसकी मां मनजिंदर कौर ,पिता वरिंदर सिंह और भाई करणवीर सिंह वासी खीरी ग्राम बेकुर मेहरवानी कड़वाल शियूपुर ( मध्य प्रदेश) के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version