Punjab

अब महामारी का रूप धारण करने लगा डेंगू ,सामने आए इतने मरीज

Published

on

लुधियाना : महानगर में डेंगू महामारी का रूप धारण करने लगा है। पिछले 24 घंटे में जिले के प्रमुख अस्पतालों में 75 के करीब मरीज सामने आए, इनमें से तीन मरीज ही दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इसके इलावा गत रात्रि 9 संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले के अस्पताल में 3128 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 564 में डेंगू की पुष्टि की गई है। शेष मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। संदिग्ध श्रेणी में रखे गए मरीजों में 1514 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 874 दूसरे जिलों से संबंधित है तथा 176 संदिग्ध मरीज अन्य राज्यों के रहने वाले हैं स्वास्थ्य विभाग में आज जिन 36 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। उनमें 24 शहरी इलाकों के रहने वाले हैं, जबकि 11 ग्रामीण क्षेत्रौ से संबंधित है।

अब तक 70 के करीब मरीजों की हो चुकी है मौत
स्थानीय अस्पतालो में अब तक 70 के करीब मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी बताई जाती है। 11 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग में जो रिपोर्ट प्रस्तुत की थी उसमें 51 मरीजों की डेंगू से मौत हुई बताई गई थी। इनमें से पांच मृतक मरीज जिले के रहने वाले बताए गए थे। इसके अलावा 6 मृतक मरीज जालंधर, 5 होशियारपुर 4 संगरूर तथा 3 शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले थे जबकि आज स्वास्थ्य विभाग जिले में साथ मरीजों की डेंगू से मौत होने की पुष्टि कर रहा है। सही संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है।

लुधियाना के मरीज की पटियाला में हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार लुधियाना के रहने वाले एक मरीज की कल उपचार के दौरान पटियाला के अस्पताल में मौत हो गई। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने भी की है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी उनके पास मृतक मरीज की रिपोर्ट नहीं आई है सिर्फ सूचना ही प्राप्त हुई है।

 अस्पतालों में मरीजों की लगने लगी लाइने
स्थानीय प्रमुख अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। कई अस्पतालों में इमरजेंसी के बाद मरीज को लाइनों में अपनी एडमिशन का इंतजार करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों को अनुसार अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में डेंगू से हालात विस्फोटक हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version