Punjab
अंतर्राष्ट्रीय सीमा फिर दिखा ड्रोन, जवानों ने दर्जन राउंड किए फायर
फिरोजपुर : अंतर्राष्ट्रीय हिन्द पाक सीमा की सतपाल चैकपोस्ट पर शुक्रवार देर रात पुन: ड्रोन दिखाई दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी फिरोजपुर सैक्टर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया था। बी.एस.एफ. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार देर रात सतपाल चैकपोस्ट पर तैनात जवानों ने अंत्तर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों द्वारा आवाज की दिशा में करीब एक दर्जन राऊंड फॉयर किए गए जिसके बाद ड्रोन वापिस लौट गया। फिर भी पूरी रात वहां निगरानी रखी गई और सुबह सर्च ऑप्रेशन चलाया गया लेकिन कुछ भी संदिगध बरामद नहीं हुआ।