Punjab
लुटेरों ने मचाया आतंक, दिन-दिहाड़े महिला को बनाया निशाना
राजपुरा : दिन- दिहाड़े बाइक सवार झपटमार महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागने में सफल हो गए। झपटमारों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला सुनीता रानी रिक्शे वाले को पैसे दे रही थी। मामले की खबर मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पटेल कालोनी निवासी सुनीता रानी किसी काम को लेकर मार्कीट गई थी। सुनीता रानी दोपहर को घर के नजदीक पहुंची थी और नीचे उतरकर रिक्शा वाले को पैसे दे रही थी कि इस दौरान मूंह बांधे दो बाइक सवार आकर रुके, जिसमें एक बाइक सवार नीचे उतरा, जबकि दूसरे ने बाइक को स्टार्ट रखा हुआ था। बाइक से नीचे उतरे झपटमार ने सुनीता रानी के कान में पहनी सोने की बालियां छीनी और बाइक पर सवार भागने में सफल हो गए।