Punjab

नगर निगम चुनाव: सिफारिश नहीं मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट देगी AAP

Published

on

लुधियाना : आने वाले नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी सिफारिश की बजाय अंदरूनी सर्वे और मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन कर उनको चुनाव मैदान में उतारेगी। ‘आप’ के नैशनल जनरल सैक्रेटरी डा. संदीप पाठक ने पार्टी हाईकमान की इस योजना बारे सभी विधायकों और पधाधिकारीयों को बता दिया है। निगम चुनावों को लेकर बनाई गई विभिन्न कमेटियों के साथ चली लंबी मीटिंग के दौरान डा. पाठक ने जहां जीत का मंत्र दिया, वहीं उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के मद्देनजर मुख्य कमेटी एवम विधानसभा स्तर पर सब कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की ओर कदम बढ़ाए हैं। मीटिंग दौरान इन कमेटियों की कार्यप्रणाली बारे भी चर्चा की गई। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में निगम चुनाव जीतने बारे कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई। पार्टी की ओर से बनाए जाने वाली मेन कमेटी में 5 मैंबर रखे गए हैं जो उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर अंतिम मोहर लगाएंगे। सरकार की किसी एक मंत्री को मुख्य कमेटी का प्रभारी लगाने के साथ ,चेयरमैन, वाइस चेयरमैन,जिला प्रधान और लोकसभा हल्का इंचार्ज कमेटी में शामिल होंगे।

विधायक, निरीक्षक, स्थानीय नेता, ब्लॉक प्रधान होंगे सब कमेटी का हिस्सा
वहीं सब-कमेटी में हलके का विधायक, निरीक्षक,पार्टी का स्थानीय नेता समेत ब्लॉक प्रधानों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी नाम फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन सब कमेटी अपने विधानसभा हलके में पड़ते वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नाम का सुझाव मुख्य कमेटी को भेजेगी जिसके बाद मुख्य कमेटी की मोहर लगने के बाद उम्मीदवार का नाम फाइनल होगा।

विभिन्न पैमानों पर उतरना होगा खरा
उक्त
 बारे पार्टी ने एक परफॉर्मा भी जारी किया गया है जिसमें कई मापदंडों पर खरा उतरने वाले उम्मीदवार के नाम को ही टिकट के लिए हरी झंडी मिलेगी। इसमें देखा जायेगा कि उम्मीदवारी के लिए दावा करने वाले नेता जमीनी स्तर पर कितना एक्टिव है। वहीं नेता पार्टी के कितना समर्पित और उसका चुनाव लडने का क्या तजुर्बा है, उसे भी देखा जाएगा। इसके अलावा पार्टी की और से जारी परफॉर्मा में अन्य कई निर्देश और मापदंड तय किए गए हैं जिसको मीटिंग में शामिल कमेटी के पदाधिकारियों को दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version